भागलपुर।एक ओर पूरे देश के साथ साथ बिहार में भी फिर से वैश्विक महामारी कोरोना दस्तख देने लगी है, जिससे लोगों में फिर से भय का माहौल बनना शुरू होने लगा है इससे बचाव के लिए एक गांव ऐसा है जहां अष्टयाम भागवत कथा व हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है ,वह गांव कोई और नहीं भागलपुर के सबौर प्रखंड का सरधो गांव है जहां हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन अष्टयाम व हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है,
वहां के समाजसेवी सुगंध झा से पूछा गया कि यह कार्यक्रम क्यों हो रहा है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से अपना दस्तक देने लगा है बिहार में भी कई केस देखे जा रहे हैं, भागलपुर जिले से सटे मुंगेर में भी कोरोना के कई मरीज हो गए है इससे बचाव के लिए हमलोग भगवान की आराधना कर रहे हैं और यही उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो और लोग सुख चैन की जिंदगी जिए।