


नवगछिया के खरीक थाना पुलिस अवर निरीक्षक सूबेदार पासवान ने एक मामले के छह आयुक्त को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीक थाना कांड सं0-270/23 के अभियुक्त थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के नवीन कुमार पे.-स्व० नारायण दास, विजय कुमा दास , मुकेश कुमार दोनो पे.-कल्याण दास, मोती कुमार, आशीष कुमार पे. विजय कुमार दास, नीतीश कुमार पे.-बनारसीलाल दास को अभियुक्त के घर से गिरफ़्तार किया। इसके बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

