


नवगछिया के खरीक कोरचक्का गांव के समीप करीब तीन बजे अल सुबह एक खड़े ट्रक में चावल लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में चावल लदा ट्रक गड्डे में चला गया. कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. चालक संजय दास व उप चालक बापन बाउड़ी को हल्की चोट आयी. पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.

