- चार खेल विधाओं के खिलाड़ियों ने किया शिरकत
नवगछिया – कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में चयन प्रतियोगिता संपन्न हुआ. इसमें कुल चार खेल विधा तीरंदाजी (बालक), एथलेटिक्स (बालक), वॉलीबॉल (बालक) फुटबॉल (बालक) के खिलाड़ियों ने भाग लिया. तीरंदाजी में 8 जिले के कुल 24 खिलाड़ी, एथलेटिक्स में 13 जिले के 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वॉलीबॉल 12 जिला के कुल 33 खिलाड़ी एवं फुटबॉल खेल विदा में 15 जिला के 75 खिलाड़ी ने भाग लिया.
इस मौके पर पर्यवेक्षक के रुप में श्री प्रमोद यादव जिला खेल पदाधिकारी सहरसा उपस्थित थे एवं जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर श्री जय नारायण कुमार उपस्थित थे. तकनीकी पदाधिकारी के रुप में श्री जयप्रकाश (तीरंदाजी), मोहम्मद दानिश (फुटबॉल), श्री हर्षवर्धन कुमार (वॉलीबॉल) एवं मोहम्मद नसर आलम (एथलेटिक) उपस्थित थे. विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती क्रांति कुमारी, शत्रुघ्न सिंह फुटबॉल प्रशिक्षक, चंदन कुमार सिंह तीरंदाजी प्रशिक्षक, चंद्र भूषण सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक, कुमार हीरा वॉलीबॉल प्रशिक्षक, राजीव लोचन एथलेटिक प्रशिक्षक, हरेंद्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं गोपाल कुमार छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे.