


खरीक : एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने थाना क्षेत्र के खैरपुर गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर युगल दास के घर से एक लीटर देशी शराब बरामद की. तस्कर भागने में सफल रहा.मामले को लेकर खरीक थाने में मद्य निषेध अधिनियम प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.खरीक थाना के जेएसआई श्रीकांत राम ने वाहन चेकिंग के दौरान पूर्णियां के रूपौली थाना क्षेत्र के नकटापाड़ निवासी ललन कुमार को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
