


बिहपुर- झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एंव एएलटीएफ प्रभारी चंदन दुबे की अगुवाई में एनएच 31किनारे स्थित पंचायत भवन के समीप शराब पीने की तैयारी कर रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया .ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की गिरफ्तार युवक औलियाबाद का चंदन कुमार चौधरी 36 वर्ष एंव शेख पप्पू शेख टोला झंडापुर का रहने वाला है.इन दोनों के पास से एक लीटर देशी शराब बरामद किया है.इनदोनों को गुरूवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया.

