जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो करेंगे एनएच 31 जाम
नवगछिया: कोसी के गोद में बसे खरीक प्रखंड अंतर्गत लोकमानपुर पंचायत के सिहकुंड गांव के करीब पांच सौ कटाव पीड़ित पिछले एक माह से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। इस विकट स्थिति ने गांव के लोगों की जिंदगी को असहनीय बना दिया है। बच्चे और महिलाएं सांप और कीड़ों के डर से रातों में सो नहीं पाती हैं और गर्मी से गांव के कई लोग बीमार हो चुके हैं।
इस स्थिति से त्रस्त ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडल विद्युत कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे एनएच 31 को जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण मंगल कुमार राय, प्रमोद मेहता, पंकज राय, राहुल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति पिछले एक माह से ठप है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का विशेष आक्रोश खरीक विद्युत जेई द्वारा फोन न उठाने को लेकर है।
ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर अपने खर्च से बिजली के पोल और तार खरीदे और मजदूरों को लगाकर गांव में रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विभाग को सौंपा गया है। इस संबंध में नवगछिया विद्युत एसडीओ से संपर्क असफल रहा।