नारायणपुर मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक ) में मंगलवार को आर्यावर्त क्लब की ओर से “एक पेड़ एक जिंदगी” टॉपिक पर चर्चा की गई. जीवन में पेड़ -पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया . छात्र-छात्राओं को बतलाया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा व सौन्दर्यता के लिए पेड़ – पौधे को अनिवार्य रूप से लगाकर देखभाल करनी चाहिए. ये हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि ‘वन है तो हम हैं’. ….एक पेड़,सौ पुत्रों के समान होते हैं.उक्त कार्यक्रम में रविकांत शास्त्री, डा सुनीता कुमारी वास्की,सूर्य प्रकाश यादव, मंजु कुमारी डे सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
“एक पेड़ एक जिंदगी” टॉपिक पर परिचर्चा ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 28, 2024Tags: Ek per