नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा की ओर से आयोजित एक पेड़ हरियाली की ओर कार्यक्रम के समापन पर रंगरा के संजीव कुमार ठाकुर की जमीन पर पौधरोपण हुआ. बीडीओ अन्नू भारती, बीपीआरओ, प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, अभियंता पीटीए रविकांत कुमार, प्रखंड के सभी पंचायत, पीआरएस उपस्थित हैं. कार्यक्रम में मवि रंगरा की छात्राओं पौधरोपण के फायदे को लेकर जागरूक किया.
बीडीओ के अनुसार आज का यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है. हम सभी मिल कर इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता व स्वास्थ्य को बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं, आने वाले समय में इसी तरह की सकारात्मक पहल जारी रखें.
छात्राओं ने पौधारोपण में भाग लिया. जिसमे वे अपने शिक्षककों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी .