भागलपुर में अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है। सावन माह के चौथे दिन भी लाखों कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर बैजनाथ धाम देवघर के लिए पैदल और वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए।
आज के कांवरियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विशाल हनुमान कांवर। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों का जत्था एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर लिए बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।
हावड़ा के बम का कहना है कि बाबा भोलेनाथ हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, इसलिए हर वर्ष विभिन्न तरह के आकर्षक कांवर लेकर हम भोलेनाथ को मनाने जाते हैं।