नवगछिया : सोमवार को जी. बी. कॉलेज, नवगछिया में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक सारगर्भित परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि के रूप में जे. पी. कॉलेज, नारायणपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शामिल हुए।
डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए “एक राष्ट्र, एक चुनाव” को एक आवश्यक कदम बताया, साथ ही इसके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पहल को लागू करने से चुनावी प्रक्रिया में सुधार हो सकता है, लेकिन इसके लिए सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं के सहयोग की आवश्यकता होगी।
परिचर्चा की अध्यक्षता दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने की, जिन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण लक्ष्य बताया और इसके सफलतापूर्वक कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर कई छात्रों ने भी अपने विचार रखे, जिनमें गौरव कुमार, ब्यूटी यादव, ईशा राज आदि प्रमुख थे। परिचर्चा का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक राजीव रंजन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमार प्रसाद ने किया।
इस परिचर्चा में डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. ऊषा शर्मा, अमित कुमार आलोक, डॉ. अभयकान्त सिंह, डॉ. रतिकात ठाकुर, डॉ. ममता कुमारी के साथ-साथ पल्लवी कुमारी, रौनक कुमार, दीपक कुमार, राहुल रमण और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।