नवगछिया के बस स्टैंड में स्थित विनोद नर्सिंग होम पूरे एक वर्ष का हो गया । वहीं इस बाबत बिनोद नर्सिंग होम में कई तरह के आयोजन किए गए । नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर करण राज ने बताया कि आयोजन को दो सत्र में किया गया एक सत्र जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीज का फ्री डॉक्टर जांच, फ्री पैथोलॉजी जांच के साथ साथ फ्री में दवाई भी दी गई ।
निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर करण राज जनरल फिजिशियन, डॉ प्रभात हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश जनरल फिजीशियन,डॉ संतोष जनरल फिजिशियन डायबिटोलॉजिस्ट, डॉक्टर सुशोभित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राहुल कुमार जनरल फिजिशियन एवं सर्जन, डॉक्टर मोहन कुमार जेनरल फिजिशियन शामिल थे । सभी डॉक्टर्स के द्वारा लगभग 500 से अधिक मरीज को देखा गया ।
निशुल्क जांच शिविर में स्वर्गीय विनोद यादव की बेटी डॉक्टर स्वीटी भी महिला मरीजों को देख रही थी जो एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा है । वही निशुल्क जांच शिविर में स्वर्गीय विनोद यादव के पुत्र डॉक्टर करण राज एवं पुत्री डॉक्टर स्वीटी को एक साथ देख कर लोगों ने दोनों को शुभकामनाएं भी दी ।यह सत्र सुबह 9:00 बजे से देर संध्या तक जारी रहा । वहीं दूसरे सत्र संध्या 4:00 बजे से आयोजित हुई जिसमें नर्सिंग होम का वार्षिकोत्सव मनाया गया । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ स्वर्गीय विनोद यादव के चित्र पर उनके पुत्र समाजसेवी सह वार्ड पार्षद टीएन यादव, डॉक्टर करण यादव के अलावे उपस्थित सभी चिकित्सकों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया ।
कार्यक्रम में सभी चिकित्सक के अलावे नवगछिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह डुमरिया चपरघट के मुखिया मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, कमला कुंड पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद यादव, नवगछिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य विपिन ठाकुर के सैकड़ों दर्जनों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका लोक गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया ने निभाया मौके पर मिथुन द्वारा भी कई देशभक्ति व लोक गीतों की प्रस्तुति हुई ।
कार्यक्रम में नर्सिंग होम के संचालक डॉ करण राज ने बताया कि विनोद नर्सिंग होम 1 वर्ष का हो गया धीरे-धीरे विनोद नर्सिंग होम सुविख्यात होता जा रहा है आए दिन और एक से बढ़कर एक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नर्सिंग होम लाया जाएगा । जिससे नवगछिया सहित आसपास जिले के लोग लाभान्वित हो सकेंगे । वहीं मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति थी । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समाज सेवी सह पार्षद स्वर्गीय विनोद यादव के पुत्र टीएन यादव के द्वारा की गई ।