


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र सरोज यादव, सुभाष यादव का पुत्र कैप्टन यादव और खगड़िया जिला का रहने वाला मिथुन यादव है । सरोज यादव भवानीपुर शिव मंदिर के पास ढाबा चलाता था, मिथुन यादव अपने साढ़ू के यहां भवानीपुर आया हुआ था, सरोज,मिथुन और कैप्टन अहले सुबह कार से जीरो माइल गया था वापस आने के क्रम में हाईवे और कार की टक्कर में तीनों की मौत हो गई । कैप्टन भाई में अकेला था कुछ वर्ष पूर्व मैं कैप्टन के भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मृतक कैप्टन की पत्नी अर्चना देवी और मां रेखा देवी ने बताया पिकअप चला कर कैप्टन तीन बेटी एक बेटा सहित पूरे घर का देखभाल करने वाला एकलौता पुत्र था । वही तीन भाइयों में सरोज सबसे छोटा था ।

पत्नी अभिलाषा देवी मां शारदा देवी ने बताया कि सरोज घर से बोल कर गया था कि सुबह जल्दी घर आ जाऊंगा लेकिन उससे पहले उसकी मौत की खबर आ गई , सरोज को पांच बेटी और एक बेटा है . तीनों की मौत की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है .
वहीं घटना के बाद तीनों का शव नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भवानीपुर पहुंचने पर दहाड़ मार कर परिजन रोने लगे . प्रभाकर का शव उसके गांव भेजा गया । लेकिन एक साथ एक ही परिवार में तीन-तीन शव भवानीपुर गांव में पहुंचने से गांव का गलियारा भी रोनें बिलखने से गूंज उठा । इलाका मातम में बदल गया । तीनों परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था । एक साथ सनोज और प्रभाकर की मौत से दो सगी बहनें विधवा हो गई वहीं परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल मातमी हो गया था ।

