नवगछिया | बिहार में सरकारी स्कूलों के बदहाली के किस्से अब आम हो गए हैं। आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं से कुछ घटनाएं सामने आती रहती है जो सरकार और प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख देता है। ताजा मामला नवगछिया से सामने आया है। नवगछिया में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक छात्र स्कूल के दरवाजे से प्रवेश न कर के खिड़की से अंदर जाते हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है की वायरल वीडियो नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के मध्य विद्यालय भवानीपुर का है। जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा। वहीं,वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है आए दिन छात्र छात्राएं इसी तरह से स्कूल के दरवाजे से अंदर न जाकर खिड़की से हीं अंदर जाते और बाहर आते है। सोमवार को भी एक छात्र इसी तरह से खिड़की से स्कूल के अंदर जाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस तरह से छात्र छात्राएं खिड़की से स्कूल के अंदर आते जाते है इसमें साफ तौर की स्कूल प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है।
ग्रामीणों ने बताया की स्कूल में भारी भ्रष्टाचार है। स्कूल प्रशासन की उदासीनता के कारण हीं बच्चे दरवाजे से अंदर ना जाकर खिड़की से अंदर और बाहर आते जाते है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, ऐसी हीं स्थिति रही तो बच्चो को स्कूल भेजना बंद करना पड़ेगा। शिक्षक अपने में हीं मस्त रहते हैं, बच्चो पर कोई ध्यान नहीं देता है।
मध्य विद्यालय भवानीपुर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मंडल ने वायरल वीडियो को लेकर कहा की मुझे इसकी जानकारी नहीं है, यदि वायरल वीडियो के अनुसार बच्चे इस तरह से करते है तो हम इस पर ध्यान देंगें।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात
वहीं वायरल वीडियो को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने कहा की अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिली थी, अगर ऐसा होता हैं तो वायरल वीडियो की जांच करा कर करवाई की जायेगी।