भागलपुर, एक तरफ तपती गर्मी व चिलचिलाते धूप पर बारिश के थपेड़े ने धूप की तपिश कम तो की लेकिन दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी अभी भी बरकरार है, वहीं उमस भरी गर्मी के बीच शहर के कई वार्डों के लोग पानी से त्राहिमाम हो रहे हैं उन्हें पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा, पीने योग्य पानी को ऊपर करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर चलकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती हैं , जल संकट से तंग होकर शहरवासी आज अपनी मांगों को लेकर.
भागलपुर के नगर निगम परिसर पहुंचे , वार्ड नंबर 35 हरिजन टोला घूमती नंबर दो की कुछ महिला पुरुष भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और अपने जल संकट के बारे में बताया वही मिलने आई महिलाओं ने कहा कि हम लोग तो तकरीबन 2 महीने से जल संकट से जूझ रहे हैं,
हम लोगों को नगर निगम की ओर से कुछ भी नहीं चाहिए बस जीने के लिए पीने युक्त पानी मिल जाए यही काफी है साथ ही महिलाओं ने एक सुर में कहा हम लोगों ने इससे पहले भी पानी की मांग की थी लेकिन महापौर इस पर कोई संज्ञान नहीं ली है स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए शहर में खर्च हो रहे हैं लेकिन शहरवासियों को पीने योग्य पानी सही से नसीब नहीं हो रहा अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग प्रदर्शन पर उतारू हो जाएंगे और रोड जाम करेंगे।