रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में अब कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी आने लगी है. बुधवार को सधोपुर गांव में कैम्प लगा कर 175 लोगों की कोरोना जांच रैपीड एंटीजन किट से किया गया. सबों का रिपोर्ट नेगटिव आया है. मंगलवार को भी प्रखंड के भवानीपुर गांव में कैम्प लगा कर कुल 204 रोगियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया था. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है. दूसरी तरफ रंगरा पीएचसी में भी 25 लोगों का सैम्पलिंग किया गया है. जिसका रिपोर्ट आना बांकी है. डाटा ऑपरेटर मिथिलेश कुमार ने बताया कि रंगरा पीएचसी में नियमित रूप से कोरोना वायरस की जांच की जाती है. जिन मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो वे पीएचसी आ कर आसानी से कोरोना वायरस की जांच करवा सकते हैं.