भागलपुर में एक युवती को उसके ममेरे भाई ने पहले प्रेम के जाल में फंसाया और प्रेम विवाह कर जब दोनों को एक पुत्र की प्राप्ति हुई तो युवक ने उस महिला को घर से बेदखल कर वापस अपने मायके भेज दिया। मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है,जहां पिछले 5 वर्षों से एक महिला अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल रही है। उक्त महिला का कहना है उसने अपने ममेरे भाई के साथ प्रेम विवाह रचाया था। और शादी के 1 साल पश्चात पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे घर से चले जाने को कहा। पीड़ित महिला ने अपनी पहचान सुलतानगंज के इस्लामनगर निवासी मो नसीम अंसारी की 25 वर्षीय पुत्री नेहा खातून बताया है। मामले को लेकर पीड़ित युवती का कहना है कि 6 वर्ष पूर्व उसे बिहपुर निवासी मोहम्मद मुजीब उर रहमान के 34 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहबाज के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों रिश्ते में मैं मेरे फुफेरे भाई बहन लगते हैं,और दोनों ने अपने अपने परिजनों को शादी की इच्छा जाहिर की हालांकि दोनों परिवार के लोग शादी को लेकर रजामंदी देने को तैयार नहीं थे जबकि बाद में दोनों ने अपनी मनमर्जी से निकाह कर लिया। पीड़िता ने बताया की शादी के 1 वर्ष पूर्व ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे जब वह तीन माह की गर्भवती थी।और दहेज नहीं दे पाने पर उसके साथ बेरहमी से पिटाई भी करने लगे। महिला ने अपने जेठ मोहम्मद जुबेर मोहम्मद खुर्शीद देवर गुलजार सास अनवरी खातून पर उसके साथ गले में फंदा डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता नेहा अपने माता-पिता के घर इस्लामनगर चली गई। उसके पिता ने बताया कि वह टोटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं और ससुराल वालों द्वारा उनकी बेटी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करने से वह काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है बावजूद इसके वह अपनी बेटी और उसके पांच वर्षीय पुत्र का पालन करते हैं। जबकि उन्होंने नेहा के ससुराल वालों की हर मांग पूरी करने को तैयार हैं।
लेकिन यह है कि कहीं ससुरालवाले पैसा दे देने के बावजूद कहीं उनकी बेटी की हत्या ना कर दें। गौरतलब हो कि पीड़ित परिजन के द्वारा 5 वर्ष पूर्व में कोर्ट के माध्यम से लिखित आवेदन दिया गया था।लेकिन उनका कहना है कि मामले के संदर्भ में किसी तरह की कोई जांच नहीं हुई। जबकि बीते दिनों वे लोग थाने में गए तो उनका आवेदन दर्ज़ करा लिया गया लेकिन लड़की के ससुराल वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।नेहा के पिता मोहम्मद नसीम ने बताया कि जब वे मामले की पूछताछ करने थाने में गए उन्हें टालमटोल कर जवाब दिया जाता था।और पुलिस वालों ने कहा कि यह मसला पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र का है रिपोर्ट वहां भेज दी गई है मामले का सुला वही हो पाएगी।
पीड़ीत ने केस के आईओ मोहम्मद सईद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कभी भी थाने में अपनी फरियाद लेकर जाते हैं तो आईओ फटकार लगाते हुए उसे चले जाने को कहते हैं। उनका कहना है कि लड़का दिल्ली में रह रहा है अगर युवती को ससुराल में रहना है तो वह खुद से ही चली जाए। जबकि पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि बिना बांड भराए अगर वह लोग नेहा को उसके ससुराल लेते जाएंगे तो कल को उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी कौन लेगा। इसी संदर्भ में पीड़िता अपने पिता के साथ सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और उन्होंने एसएसपी से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है। जबकि लड़का किसी तरह से भी अपनी पत्नी और बच्चे को रखने के लिए तैयार नहीं।