


नवगछिया। एन एम ओ पी एस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की पटना बिहार इकाई द्वारा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा बिहार में पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में बुधवार से ही क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई है, जो 07 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस दौरान एन एम ओ पी एस बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों द्वारा क्रमिक अनशन में भाग लिया गया। इस अनशन में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, प्रदेश महासचिव शशि भूषण, प्रदेश मुख्य संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, मनोज यादव, मनीष मिश्रा, डॉ कमल रामबली प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
