भागलपुर : बिहार की सियासत में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के विवादित बयान पर कड़ा प्रहार किया है. मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर गोपाल मंडल ने शैलेंद्र की सोच और नीयत पर सवाल उठाए. गोपाल मंडल ने कहा, “इंजीनियर शैलेंद्र दंगा-फसाद वाली बातें करते हैं. उन्हें ज्ञान की कमी है। वह खुद को इंजीनियर कहते हैं, लेकिन उनकी मानसिकता संकीर्ण है. वह हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों को मूर्ख कहने का साहस करते हैं.”
भाजपा विधायक शैलेंद्र ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल ने कहा, “मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, इससे शैलेंद्र को क्या समस्या है? हिंदुओं को बच्चे पैदा करने से किसने रोका है? समाज में घृणा और नफरत फैलाने का कोई औचित्य नहीं है. गोपाल मंडल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने हमेशा समाज में सौहार्द बनाए रखने का काम किया है. उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि बिहार में दंगा-फसाद हो. भाजपा विधायक शैलेंद्र की इस तरह की बयानबाजी केवल वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है.