नवगछिया – हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यलय के छात्र रोहित वेमुला के स्मृति दिवस के मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने अपने प्रमुख मगों के साथ देश व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत नवगछिया के मुख्य बाजार होते हुए वैशाली चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. कार्यक्रम की समाप्ति पर वैशाली चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि एनडीए द्वारा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने का जो वादा किया गया था. इसे अविलंब पूरा करने की सरकार से हम मांग करते हैं. आगमी बिहार विधान सभा सत्र के दौरान हजारों हजार छात्र नौजवान विधानसभा का घेराव करेंगे
आगे उन्होंने कहा कि देश के किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं मोदी सरकार किसानों के उपर जबरन काला कृषि कानून थोप कर देश को कारपोरेट घरानों का गुलाम बना रहे हैं हम अविलंब कृषि कानून वापस लेने की मांग के साथ चल रहे किसानों के आन्दोलन का समर्थन करते हैं और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की सरकार से मांग करते हैं. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विक्रम कुमार, हरिदर्शन कुमार, गौतम कुमार, राजा कुमार, जयश्री राय, राणा कुमार, अभिषेक कुमार,सौरभ कुमार, श्रीकांत यादव,बीपुल यादव, मो शहनवाज हुसैन सहित दर्जनों छात्र नौजवान मौजूद थे.