भागलपुर के एसएम कॉलेज का मुख्य गेट जाम कर पिछले 24 घंटे से धरना और प्रदर्शन कर रहे इंटर के फिजिक्स प्रैक्टिकल में फेल छात्राओं से मिलने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार पहुंचे और उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुये धरना तुडवाया, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया है, और उन्हें छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए 1 सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है,
दरअसल इंटर की छात्राओं ने फिजिक्स विषय के प्रैक्टिकल में जानबूझकर फेल कर दिए जाने का आरोप लगाते पिछले 24 घंटे से धरना देते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इंटर प्रायोगिक परीक्षा में फिजिक्स सब्जैक्ट में 40 से अधिक छात्रायें फेल हुयी है, छात्राओं का कहना है की इसमें से कई लड़कियां मार्क्स में फर्स्ट डिवीजन है पर प्रायोगिक परीक्षा में कॉलेज की तरफ से उन्हें फेल कर दिया गया है,
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया की कॉलेज की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे थे नहीं देने पर उन्हें फेल कर दिया गया, वहीं छात्राओं ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के भीतर कॉलेज प्रशासन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.