नवगछिया में प्रथम दिन इंटर की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. पहली में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जीबी कॉलेज नवगछिया में छह छात्राएं अनुपस्थित थी. तीन सौ छात्राओं ने परीक्षा दी. बीएलएस कॉलेज में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 291 छात्राओं ने परीक्षा दी. मदन अहिल्या महिला काॅलेज में दो छात्रा अनुपस्थित थी. 209 छात्राओं ने परीक्षा दी.
इंटर स्तरीय उवि में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी. 297 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिका उवि में एक छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित थी. 154 छात्राओं ने परीक्षा दी. लाल जी मवि में दो छात्राएं अनुपस्थित थी. 359 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. द्वितीय पाली में जीबी काॅलेज में 62 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. बीएलएस कॉलेज में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 32 छात्राओं ने परीक्षा दी. मदन अहिल्या महिला कॉलेज में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 40 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. इंटर स्तरीय उवि में 105 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. रूंगटा बालिका उवि में 21 छात्राओं ने परीक्षा दी. श्रीलालजी मवि में 39 छात्राएं परीक्षा में भाग लीं. वहीं परीक्षा को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद थी ।