


इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ है, शहर में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर स्कूल प्रशासन काफी चुस्त व दुरुस्त है, परीक्षा के पहले दिन यानी कल मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कहा था कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त लिया जा रहा है ,वही परीक्षा के पहले दिन ही टीएनबी कॉलेज से 6 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया और आज दूसरे दिन भी पहले पाली में फिजिक्स के परीक्षा में लगातार 10 मुन्नाभाई की गिरफ्तारी हुई। वही मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात दिनेश कुमार ने सभी छात्रों को पूछताछ के दौरान शक होने पर पकड़ा ,सभी मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी के जगह पर मोटी रकम लेकर परीक्षा दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ मुन्ना भाई बीएस कॉलेज शाहकुंड के परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा में बैठे थे।

