


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत में शुक्रवार को समाजसेवी के नेतृत्व में 433 अंक लाने पर मिथुन कुमार पिता चरित्रर रविदास व 410 अंक लाने वाला छात्र कोमल कुमार पिता सुधीर साह को गमछा व कलमादि से सम्मानित किया गया. अजय रविदास कहा कि इंटर साइंस में बिशिष्ट अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है.मौके पर सुमन रजक,प्रभु यादव आदि मौजूद थे.
