नवगछिया: इंटरमीडिएट की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और प्रशासन की सक्रियता से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। इस बार परीक्षा में छात्रों के प्रवेश से लेकर उनकी जांच तक, सभी सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया गया था।
नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इस दिन कुल 328 छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि कुछ छात्राएं अनुपस्थित रहीं। बीएलएस कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित थे और 328 छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, प्रसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में दो छात्राएं अनुपस्थित थीं, और 164 छात्राओं ने परीक्षा दी। रामधारी सिंह हाईस्कूल तेतरी में 138 छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि एक छात्रा अनुपस्थित रही। इंटर स्कूल खरीक में तीन छात्राएं अनुपस्थित थीं, और 266 छात्राओं ने परीक्षा दी।
इसके अलावा, आदर्श हाईस्कूल तुलसीपुर जमुनिया में 22 छात्राएं अनुपस्थित थीं, लेकिन 436 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। एसबीसीएचएस लत्तीपाकर धरहरा में 11 छात्र अनुपस्थित थे, और 338 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल जी उत्क्रमित मवि मकंदपुर में दो छात्राएं अनुपस्थित थीं, और 102 छात्राओं ने परीक्षा दी।
द्वितीय पाली में भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण रही, जहां विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रशासन ने सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की थी, और सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती थी। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई थी, और परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।