


गुरुवार तड़के सुबह करीब 5:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल छिनतई के दौरान रितिक कुमार वर्मा को अपराधियों ने पेट में गोली मारकर घायल कर दिया, बताते चलें कि रितिक शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला है, यह घटना ततारपुर के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई । घायल रितिक ट्रेन से क्यूल अपने भाई के इंजीनियरिंग में एडमिशन कराने के लिए जसीडीह जा रहा था ,इसी दरमियान युवक से अपराधियों ने.

मोबाइल छीन लिया, जिसको ले एक दूसरे में बकझक होते होते बात हाथापाई पर आ गई, इसी बीच अपराधी युवक को सीधे हथियार निकाल कर पेट में गोली मारकर बुरी तरह घायल कर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया, घायल रितिक का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में चल रहा है, वहीं घटना को लेकर रेल पुलिस अपराधियों के छानबीन में जुट गई है, कई जगह छापेमारी भी की गई लेकिन अपराधी अभी तक गिरफ्त में नहीं आए हैं।
