ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट
ढोलबज्जा: कोरोना महामारी को लेकर बाबा बिशु राउत पचरासी स्थान में इस राजकीय मेले का आयोजन नही किया जाएंगा. यह निर्णय शुक्रवार को उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पचरासी स्थान में चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों के साथ एक बैठक आयोजित कर ली गई है.
जिसमें चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि- कोरोना महामारी को लेकर सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले राजकीय मेला का आयोजित नही किया जाना है. मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ पशु देवता बाबा बिशु राउत की समाधी स्थल पर दुग्धाभिषेक करना है. यहां किसी भी तरह के जैसे- खेल तमाशे, खाने-पीने, मौत का कुआं, जादूगर, ड्रेगन ट्रेन अन्य दुकानें नही लगेंगे. वहीं लगातार दुसरे साल भी बाबा बिशु राउत मंदिर के पचरासी स्थान में मेले का आयोजन नहीं होने से इलाके के लोगों में मायूसी है.
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिन्हा ने कहा कि- करोना महामारी को लेकर, राज्य सरकार के नये गाईड लाईन का पालन करते हुए किसी भी तरह की सरकारी व गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही किए जायेंगे. मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, सीओ राकेश कुमार सिंह, सर्वोच्च कमिटी के पुर्व मुखिया रामदेव सिंह, चरवाहा कल्याण संघ के कैलाश यादव, अमरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मुखिया संतोष साह, सरपंच बिलास मंडल, बीरेंद्र यादव व उमाकांत सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.