


बस अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलटी
दो दर्जन यात्री जख्मी, कई आंशिक रूप से हुए जख्मी
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 नन्हकार चौक के समीप गुरुवार/बुधवार रात करीब 2:30 बजे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से छपरा के लिए चली यात्रियों से भरी वारिश-पिया बस संख्या बीआर 28 पी 3828 ईंट भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी जबकि बस एनएच किनारे विपरीत दिशा में गड्ढे में पलट गई। घटना में बस पर सवार करीब दो दर्जन यात्री जख़्मी हो गए। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना व बिहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य नारायणपुर व बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

भवानीपुर पुलिस ने पीएचसी नारायणपुर में जियासउद्दीन, हयासउद्दीन, आलमगिर अली, अलीमुद्दीन, जुम्मन शेख, हैदर अली, नाजीरबुल शेख, हयात, नजरूल शेख, राहुल मंडल, मो राकेश, इसाननेव, करीमउद्दीन मुर्शिदाबाद के बेलडंगा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मिर्जापुर, मुझ्झमपुर, काजीशाहा गांव सहित छपरा के मुस्लिम अंसारी का इलाज कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

मुर्शिदाबाद के हयातउद्दीन सहित दो अन्य को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। बिहपुर पुलिस ने मुर्शिदाबाद के घायल मो मंटू, टिटूल शेख, जबरूल शेख सहित अन्य का इलाज बिहपुर सीएचसी में कराया। चिकित्सकों ने तीन घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, दोनो वाहन को जप्त कर लिया गया है, अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

