


भागलपुर – कहलगांव शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव के ईट भट्टा शेर ब्रिक्स के मालिक की लापरवाही के कारण एक मजदूर शिव कुमार की चली गई जान बता देगी वह उसी भट्टा में मजदूरी का काम करता था जबकि सैकड़ों मजदूर उस ईट भट्टा में काम करते हैं लेकिन ईटा भट्टा मालिक की लापरवाही के कारण और भी मजदूरों की जान जा सकती है क्योंकि बहुत ही पुराना कुआं ऑफिस के बगल में है लेकिन ईटा भट्टा मालिक ने उस .

कुए को घराना उचित नहीं समझा जिससे आज एक मजदूर की कुएं में डूबने से मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर के ईटा भट्ठा के कुएं मैं फेक दिया गया लेकिन सवाल यह उठता है कि ईटा भट्टा का मालिक की लापरवाही के कारण कब तक मजदूरों की जान जाएगी और कब तक ईट भट्टा मालिक लापरवाह रहेंगे मजदूर की लाश पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
