रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर,पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण शब- ए- बारात का त्योहार कहीं न कहीं फीका सा दिख रहा था, लेकिन इस बार कोरोना की कमी के कारण बड़े स्तर पर शब ए बारात मनाया गया।
जिससे लोगों में काफी खुशी देखी गई। लोगों ने अपने घरों को भी रंगीन रोशनियों से सजाया। इबादत व मगफिरत के इस पर्व पर लोग अपने पूर्वज को याद करते हुए फजर की नबाज तक लोग जुटे रहे। इस त्योहार को लेकर प्रायः मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई। कब्रिस्तानों एवम मस्जिदों में भी विशेष रंगीन लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया। शाम से ही इबादत करने वालो की भीड़ जुटने लगी थी।
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई थी शाहजंगी की मजार कमेटी के मो. गुलाम शब्बीर उर्फ पप्पू मुखिया ने बताया कि यह त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है।
बताते चलें कि शब ए बारात के ठिक 15 दिन बाद रमजान का पाक महीना भी शुरु हो जाता है।