नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड कार्यालय आईटी भवन के सभागार में बीपीआरओ की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति गोपालपुर के द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से 26 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन हेतु विस्तार से बताया गया। वही परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाया जायेगा। मौके पर आंगनबाडी पर्यवेक्षिका, जीविका के बीपीएम, बीईओ, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय, सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार, वैक्टर बोर्न डिजीज पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, पीरामल स्वास्थ्य सुमंत कुमार सिंह, एनजीओ पीसीआई कुमारी आशा आदि मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रखंडस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 6, 2024Tags: Failerya