नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शनिवार को फलेरिया उन्मूलन कैंप के तहत दवाईंया खिलाने से बच्चे बीमार हो गये.बीमार बच्चों को पीएचसी के एंबुलेंस व निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डा बिपीन कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने बच्चों का ईलाज किया. पीएचसी में बच्चे राजकीय मध्य विद्यालय आशाटोल व मध्य विद्यालय बलाहा से आये थे. परिजन हरि किशोर शर्मा ने कहा कि फलेरिया उन्मूलन की गोली खिलाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. सूचना मिलने पर पीएचसी से संपर्क कर एंबुलेंस से बच्चों को ईलाज के लिए लाया. आशाटोल की पूजा देवी ,निक्की देवी, गुड़िया देवी ,अंजनी कुमारी आदि का कहना है कि बच्चों का अचानक तबीयत बिगड़ने से हमलोग घबराय गये. बच्चे दवा खाने से मनाकर रहे थे.वाबजूद दवा खिलायी गयी.तबीयत बिगड़ने पर बच्चे घर आना चाहते थे. इन लोगों का आरोप है कि बच्चों की स्थिति बिगड़ने पर विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग नहीं किया.मंदी देवी ने बताया कि पोती रूचि व मुस्कान का ईलाज कराने आये है. मवि आशाटोल के लक्ष्मी कुमारी , वैष्णवी कुमारी ,सोनाली, स्वार्थी, सोना , सोनल, साक्षी , चाहत ,प्रेम , मुस्कान,अंकित,देवा,मोनिका ,मनीषा, पियूष, सोनी , रेशमी, काजल, आदित्य गुलाब ,अंग्रेज आदि बच्चों का ईलाज किया गया. मध्य विद्यालय बलाहा के आशीष , कल्पना, प्रिया, विनीता, आयांश, सोनी, रूबी, अक्षय, अनमोल, मनखुश, अक्षय, वर्षा , अनमोल, प्रिंस, रूबी आदि बच्चों को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार , टोला सेवक मंटू मल्लिक , तालिमी मरकज के मो शमशाद ,रात्रि प्रहरी प्रदीप कुमार ने निजी वाहन से अस्पताल लाया. जहां बच्चों का समुचित ईलाज किया गया.
फलेरिया उन्मूलन कैंप के तहत दवाईंया खिलाने से बच्चे हुए बीमार ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर February 11, 2024Tags: Faileriya