नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलाहा,आशाटोल,रायपुर समेत विभिन्न विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्कूली बच्चे के बीच फलेरिया एवं क्रीमी का दवाई खिलाने के बाद भारी तदाद में बच्चे मूर्च्छित होकर बेहोश होने लगे आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्रा को पीएचसी नारायणपुर में इलाज के लिए पहुंचाया।पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की बेहोश हुए बच्चे के विभिन्न विद्यालय में स्वास्थ्य टीम भेजकर एवं अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है सभी बच्चे ठीक है। क्रीमी के दवाई खाने से नींद आती है।जिसको लेकर तरह-तरह की अफवाह फैल चुकी थी।
फलेरिया एवं क्रीमी का दवाई खाने से स्कूली बच्चे हुए मूर्च्छित ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर February 11, 2024Tags: Faileriya