


नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बुचकुन दास की अध्यक्षता में 10 से 26 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता दो से पांच वर्ष, छह से 14 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की गोली घर-घर जाकर खिलाएंगी। यह दवा साल में एक बार लेने से फाइलेरिया के परजीवी नष्ट हो जाते हैं और इस बीमारी से बचाव होता है। फाइलेरिया रोग हाथ, पैर, स्तन और हाइड्रोसील को प्रभावित कर सकता है, लेकिन समय पर दवा लेने से इसका खतरा नहीं रहता।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दवा लेने के बाद अगर किसी को हल्की परेशानी होती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर बीसीएम सुमित कुमार चौधरी और डब्लूएचओ के मॉनिटर निलेश कुमार मौजूद थे।

