


नवगछिया – सूदन टोला में जय बजरंग युवा समिति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गेम चेंजर बरारी और जय मंगल टोला के बीच खेला गया. जय मंगल टोला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गेमचेंजर बरारी टीम 141 रनों पर सिमट गयी. जबकि जयमंगल टोला की टीम ने 12 वें ओवर में उक्त लक्ष्य को पूरा कर लिया. विजेता टीम को इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा की मुखिया किरण देवी, उप प्रमुख सिकंदर मंडल और पंचायत समिति सदस्य अजय मंडल, ललिता देवी के द्वारा 5001 रुपये का पुरस्कार किया गया.

उप विजेता टीम को इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल के द्वारा 2500 रुपये नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. मैन आफ द मैच विनोद और मैन ऑफ द सीरीज रिंकू को घोषित किया गया. इस अवसर पर राहुल कुमार राज, विजय मंडल, प्रीतम कुमार, मिथिलेश कुमार, मिट्ठू, निवास कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, रामप्रवेश कुमार, सुदाम मंडल, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार समेत अन्य की भी भागीदारी देखी गयी.
