


नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में मारबाड़ी समाज द्वारा फाल्गुन महोत्सव पर खाटु श्याम के निशान यात्रा निकाला गया. महिला व युवतियों ने भी निशान यात्रा नगर भ्रमण में शामिल होकर जयकारे लगाये.व्यवसायी संजय कुमार लोहिया उर्फ संजु ने बताया कि यात्रा मारबाड़ी ठाकुरबाड़ी से निकल कर पूरे बाजार भ्रमण कराकर पुनः ठाकुरबाड़ी पहुँचा. सुबह सुबह मधुरापुर बाजार खांटू श्याम भगवान के नारे व धून पर पूरा भक्तिमय माहौल में झूम रहा था.उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व मुखिया शांति देवी ने झंडी दिखा कर प्रारंभ किया गया. मौके निर्मल जैन, प्रदीप जैन, श्याम जैन, सुमित अग्रवाल, संजय राम लोहिया ,लड्डू सुल्तानिया, श्रवण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
