निशान शोभायात्रा गौशाला परिसर से चलकर मंदिरोजा श्रीखाटू श्याम मंदिर भवन पहुंचा, श्रद्धालु में दिखा काफी उत्साह
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl
भागलपुर, श्री श्याम प्रभु के उद्घोष के साथ भागलपुर में विशाल निशान शोभायात्रा गौशाला प्रांगण से निकाली गई। मारवाड़ी समाज की ओर से निकाली गई इस शोभायात्रा में निशान लिए सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिला और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी खुशी की लहर देखी गई l
निशान उठाने से पहले ध्वज की विशेष पूजा की गई। निशान यात्रा के दौरान रंग अबीर गुलाल के साथ फूलों की बारिश भी की गई। इस फाल्गुनी शुक्ल एकादशी महोत्सव में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए। इस विशाल निशान शोभायात्रा में श्रद्धालु कतार बद्ध होकर निशान लिए चल रहे थे। निशान शोभायात्रा में डीजे बैंड व नगाड़े की धुन पर महिला पुरुष और बच्चे सभी श्याम प्रभु के गीतों पर थिरकते गाते पूरे शहर का भ्रमण कर खाटू श्याम मंदिर भवन मंदरोजा पहुंचे।
श्री खाटू श्याम के भव्य निशान शोभायात्रा में जगह-जगह नींबू पानी ,चॉकलेट ,दवाइयों का स्टाल लगाया गया था ।
इस फाल्गुनी शुक्ल एकादशी कार्यक्रम के आयोजको ने बताया की इसके साथ श्री श्याम प्रभु की ज्योति एवं भजन संकीर्तन, सवामणी भंडारा प्रसाद, अभूतपूर्व पुष्प श्रृंगार के साथ-साथ अतिथि भजन गायकों एवं स्थानीय श्याम प्रेमियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ कोलकाता और इलाहाबाद से आए कलाकार नृत्य नाटिका की प्रस्तुति करेंगे एवं महिलाओं द्वारा छप्पन भोग का कार्यक्रम भी रखा गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला, महामंत्री सुरेश मोहता, संयोजक नीलेश कोटरीवाला, पवन पचेरीवाला ,कपिल जैन(बबली), साकेत पचेरीवाला ,अशोक लोहारुका के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए हैं।