


नवगछिया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी खगड़िया, परिवादी संख्या 703/12 में फरार अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी तस्लीम अली पिता मंजीर अली और महेंद्र यादव पिता अघोरी यादव के विरूद्ध निर्गत इश्तिहार का भवानीपुर थाना द्वारा विधिवत तामिला किया गया।

