


नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कुख्यात अपराधी हत्या,लूट व रंगदारी के विभिन्न मामलों के फरार नामजद अभियुक्त राहुल यादव पर एक लाख रुपये व लतरा गांव के शातिर अपराधी नवीन यादव जो कि हत्या ,अपहरण व लूट के कई मामलों में फरार चल रहा है तथा पश्चिम बंगाल में भी हत्या के मामले का नामजद अभियुक्त है पर पचीस हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.साथ ही तिनटंगा करारी के कामदेव यादव जो कि हत्या ,लूट व रंगदारी के कई मामलों का नामजद अभियुक्त है पर भी पचीस हजार रुपये के इनाम का प्रस्ताव भेजा गया है.

