


नवगछिया – नवगछिया थाना के तेतरी गांव में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत फरार चल रहे आरोपी तेतरी निवासी विभास झा के पुत्र मदन झा और मिट्ठू झा के घर की कुर्की जब्ती की गई है. एससीएसटी थाना अध्यक्ष अवधेश राम ने बताया कि दोनों फरारी थाना कांड संख्या 06/2020 के अभियुक्त हैं. कुर्की जब्ती के क्रम में फरारियों के घर के गेट का चौखट, केवाड़, खरीकी का चौखट, केवाड़, चौकी, चार कुर्सी, टेबुल, गैस सिलेंडर, बरतन, पंखा व अन्य कई समान को भी जब्त किया गया है.
