


नवगछिया के परवत्ता थाना पुलिस के दारोगा अविनाश राउत ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले में दो फरार आरोपियों को सहनी टोला बहत्तरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी लोला सहनी और कारेलाल सहनी है. जानकारी मिली है कि दोनों आरोपी के विरूद्ध परवत्ता थाना कांड संख्या 55 वर्ष 2023 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों पर मारपीट के क्रम में हत्या का प्रयास करने का आरोप है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
