


बिहपुर:प्रखंड के मड़वा निवासी युवक ई. आशुतोष पाठक की 24 अक्टूबर 2020 पुलिस द्वारा की गई पिटाई से 25 अक्टूबर की सुबह मौत हो गई थी।इस मामले फरार मुख्य आरोपी बिहपुर थाना के तत्कालीन थानेदार रणजीत कुमार की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।इधर गुरूवार को वर्तमान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व बलों साथ स्थानीय मुगेंर मुफस्सलि थाना के सहयोग से फरार थानेदार की गिरफ्तारी के लिए उसके मुगेंर जिले के नौवागढ़ी थानाक्षेत्र के टोटिया-मणिहार गांव स्थित उनके घर पर छापेमारी किया।हलांकि फरार आरोपित पुर्व थानेदार रणजीत कुमार अपने घर पर नहीं मिला तो पुलिस को खाली हाथ हीं लौटना पड़ा।

