


गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से फरार एक युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. लड़की के साथ ही उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि पिछले एक सप्ताह से रोशन कुमार पिता शर्मा महलदार के साथ उक्त लड़की शादी की नियत से घर से फरार थी. लडकी की मां ने गोपालपुर थाना में पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय में बयान दर्ज करवा कर न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
