- नवगछिया अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गयी बैठक
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में नवगछिया के बुद्धिजीवियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई. कोरोना काल को देखते हुए सरकारी निर्देश के आधार पर इस बार किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने की बात बैठक में सबको बताई गई. दूसरी तरफ सैनिटाइज्ड व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्टेज, बैठने की कुर्सियां, वाहन व व अन्य सामग्रियों को सैनिटाइज करने और समारोह में थर्मल इमेजिंग करने की जिम्मेदारी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल को दी गयी. साथ ही झंडोत्तोलन के लिये की जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्था के लिये अलग अलग कर्मियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर ही नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सरकारी संस्थानों में होने वाले अलग-अलग झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी भी जग जाहिर किया गया. बैठक में नवगछिया अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ यहां के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति देखी गई.