एसडीओ व एसडीपीओ ने किया जाँच, गिरफ्तार कर किया थाने के हवाले
नवगछिया के इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र का मामला
नवगछिया में आयोजित हो रहें इंटरमीडियट की परीक्षा में सोमवार को एक मामला नजर आया । नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में सोमवार को केंद्र से परीक्षा देकर निकली कुछ महिला परीक्षार्थीयों द्वारा फर्जी वीक्षक का आरोप लगाकर नवगछिया एसडीओ एवं नवगछिया एसडीपीओ को फोन पर सूचना दी गई । वहीं सूचना मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश दलबल के साथ नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र के कमरा संख्या 5, 6, 19 एवं 20 में जांच की एवं छात्राओं द्वारा लगाएं गए आरोप वाले फर्जी वीक्षक के बारे में जांच की गई जो विद्यालय के ही आईसीटी लैब में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर निकला । कंप्यूटर ऑपरेटर का नाम विशाल कुमार हैं जो विद्यालय के आईसीटीसी लैब में कार्यरत है और वह विद्यालय के कार्य हेतु केंद्र में मौजूद था । जिसे परीक्षा हॉल के गेट के समीप की दबोच लिया गया । मौके पर उसके पास से बरामद मोबाइल की भी जाँच की गई जिसमें कई फोन कॉल थे । हालांकि और कुछ मोबाइल से नहीं मिला । मौके पर मोबाइल के साथ विशाल कुमार को नवगछिया एसडीओ ने पकड़कर नवगछिया थाने को सौंप दिया । मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा केंद्र के सभी परीक्षा हॉल की गहन जांच की गई लेकिन किसी के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ ।
क्या कहतें हैं एसडीओ
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर केंद्र का जांच किया गया है जहां बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के एक कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा भवन के गेट के समीप मिला जिसे परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । मोबाइल के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर नवगछिया टाउन थाना को सौंप दिया गया हैं । वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं ।
क्या कहतें हैं नवगछिया टाउन थानाध्यक्ष
वही इस मामले में पूछे जाने पर नवगछिया टाउन के थाना अध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि परीक्षा भवन के गेट के पास से कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है जिसे गिरफ्तार करने के बाद थाना लाया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।