


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मुकेश कुमार ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी फोटो को एडिट कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
शिक्षक के साथ फोटो एडिट कर अपलोड
मुकेश ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी को इंस्टाग्राम से लिंक किया गया है। इसमें स्कूल के शिक्षक के साथ उनकी फोटो को एडिट कर अपलोड किया गया है। इसके अलावा अश्लील वीडियो और अन्य सामग्री भी पोस्ट की गई है।

फेक आईडी बंद करने की कोशिश असफल
मुकेश ने बताया कि उन्होंने फेक फेसबुक आईडी को बंद करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना से वे काफी परेशान हैं और अपनी छवि को हुए नुकसान से चिंतित हैं।
मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर साइबर थाना में आवेदन देने का निर्णय लिया है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके और फर्जी आईडी को बंद कराया जा सके।

