नवगछिया थाना क्षेत्र के एक महिला ने शनिवार को एसपी व नवगछिया थाना को आवेदन देकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पुत्री का फोटो वायरल करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाई की मांग की है। आरोपित नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के व थाना क्षेत्र के नवादा के हैं। आवेदन के अनुसार पिछले दो माह से दोनो जानबूझकर गंदे नियत से पुत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी और फोटो के साथ खुद की तस्वीर लगाकर वायरल कर रहे है।
भयवश नावालिग छात्रा घर से बाहर नही जा पा रही है। किशोरी इस वर्ष दसवीं परीक्षा पास कर इंटर में नामांकन लेना चाहती है। तनाव से उसकी मानसिक संतुलन पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है। पूर्व में भी युवक कोचिंग जाने के दौरान रास्ते मे मोबाइल नम्बर देकर बात करने का दबाव बनाता था। जिस कारण पुत्री ने मक्खातकिया कोचिंग में जाना छोड़कर नवगछिया में दूसरे कोचिंग जाने लगी।
परंतु यहां भी अन्य दोस्तो के साथ परेशान करता था। पीड़ित किशोरी की मां ने थानाध्यक्ष से मामला दर्ज कर जांचोपरांत उचित कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कानूनी कार्यवाई होगी।