नवगछिया। रंगरा थाना पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में भवानीपुर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। इस मामले में भवानीपुर के अनुपम कुमार ने रंगरा थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके पड़ोसी भारत प्रसाद यादव और सुनील यादव ने उनके पैतृक जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश की थी। आरोप है कि उन्होंने हथियार का भय दिखाकर फसल बोने की कोशिश की और उन्हें खेत से बेदखल करने का प्रयास किया। इसके अलावा, फर्जी कागजात तैयार कर उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई थी।
इस शिकायत के बाद रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, कागजात की गहन छानबीन से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपितों ने फर्जी कागजात तैयार कर वादी की जमीन पर कब्जा किया था। इसके बाद, तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आरोपित सुनील यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।