


नारायणपुर :-प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी की सास सावित्री देवी ने बङे पुत्र अशोक कुमार पंडित सहित दो पर फर्जीवाङा का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पीङित बोली कि सदा स्टाम्प पर हस्ताक्षर लेकर संपत्ति का फर्जीवाङा कर रहा था. मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
