


नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया जीरोमाइल एवं तेतरी जीरोमाइल के बीच ट्रक चालक से फर्जी पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करने के दौरान पुलिस ने एक फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी पुलिस खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के ठूठी निवासी रवि राज पिता राम गणेश चौधरी है। नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 31 एवं पुल पहुच पथ पर ट्रक चालकों से फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली की जा रही है।

लगातार इस तरह की शिकायत मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में पिछले डेढ़ माह से पुलिस दिशा में काम कर रहे थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की सुबह रवि राज तेतरी जीरोमाइल के बीच में पुल पहुच पथ पर एक ट्रक चालक को रोक लिया और अपने को पुलिस पदाधिकारी बताते हुए उससे कागजात को जांच करने के लिए मांगने लगा। ट्रक चालक ने आसपास पुलिस बलों को नहीं देखते हुए कागजात दिखाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान ट्रक चालक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस को देख कर रवि राज भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच 31 एवं पहुंच पथ पर रवि राज आए दिन फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करता था। पुलिस पूछताछ में रवि ने इन बातों को स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि वह डीटीओ ऑफिसर तो कभी एमभीआई ऑफिसर बता कर तो कभी पुलिस पदाधिकारी बना कर अवैध वसूली करने का काम करता था। इस दौरान ट्रक चालकों से दस्तावेज की जांच, चलान फिटनेस आदि की जांच एवं ओवरलोड के नाम पर कार्रवाई का धोष दिखाकर अवैध वसूली करता था। इस बार वह फर्जी पुलिस बनकर था लेकिन पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
